टोल प्लाजा मैनेजर से मारपीट, अभद्रता का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)।  कुंडा के गांव जगतपुर पट्टी स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर ने अपने ही एक कर्मचारी पर अभद्रता, मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी तहरीर में दीपक कुमार पुत्र कन्हैया लाल ने कहा है कि वह जगतपुर पट्टी टोल प्लाजा पर मैनेजर के रूप में कार्यरत है। संदीप धानिवाल भी यहीं टोल प्लाजा पर नौकरी करता है। लोकल का होने की वजह से रजिस्टर में केवल हस्ताक्षर करता है और सही से ड्यूटी को अंजाम नहीं देता। आरोप है कि वह पैसे लेकर गाड़ियां निकाल देता है। मना करने पर वह गाली-गलोच कर चुका है। 18 अक्टूबर को शाम 4 बजे संदीप अपने हस्ताक्षर कर जाने लगा तो उसने उसे टोका। इसपर वह हाथापाई कर गाली-गलौज करने पर उतर आया और जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version