दून-दिल्ली के बीच 80 रुपये तक बढ़ा टोल, रोडवेज बसों का भी बढ़ जाएगा किराया
देहरादून। दिल्ली-दून के बीच एनएच-58 पर सिवाया से सफर महंगा हो गया है। 15 रुपये से लेकर 80 रुपये तक टोल बढ़ा दिया गया है। एनएचएआई ने टोल बढ़ाने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। एक जुलाई से नई दरें लागू हो जाएंगी। इस बार लोकल निजी वाहनों का टोल भी पांच रुपये बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली-दून के बीच एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर हर साल एक जुलाई से टोल की दरों को संशोधित किया जाता है। कोरोना के कारण पिछले साल वृद्धि नहीं हो पाई थी। इस बार एक जुलाई से टोल की नई दरों को प्रस्तावित कर एनएचएआई को भेजा गया था। एनएचएआई ने नई दरों को मंजूरी दे दी। वर्ष 2022-23 में टोल टैक्स दरों की वृद्धि कर दी गई है। निजी वाहन (कार, जीप, वैन) के टोल टैक्स को 95 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया गया है। हल्के वाणिज्यिक वाहनों का शुल्क 165 से बढ़ाकर 195 और बस-ट्रक का 335 से बढ़ाकर 385 रुपये किया। स्थानीय निजी वाहनों का टोल 20 से अब 25 रुपये किया गया है। स्थानीय वाणिज्यिक वाहनों का टोल 15 रुपये से 40 रुपये तक बढ़ाया गया है।
रोडवेज बसों का बढ़ जाएगा किराया
सिवाया टोल पर टोल टैक्स बढ़ने से मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर, दून जाने वाली रोडवेज बसों का किराया बढ़ जाएगा। बसों का टोल 335 रुपये से बढ़ाकर 385 रुपये कर दिया गया है। प्रति बस 50 रुपये प्रति फेरा टोल टैक्स बढ़ गया है।
सिवाया टोल पर नई और वर्तमान दरें (प्रति फेरा)
वाहन वर्तमान दर बढ़ी दर लोकल वर्तमान दर लोकल वाणिज्यिक वाहन (बढ़ी दर)
कार, जीप एवं वैन 95 रुपये 110 रुपये 20 (निजी) 25 रुपये (निजी), 55 रुपये
हल्के वाणिज्यिक वाहन 165 रुपये 190 रुपये 80 रुपये 95 रुपये
बस/ट्रक 335 रुपये 385 रुपये 165 रुपये 190 रुपये
मल्टी एक्सेल वाहन 540 रुपये 620 रुपये 270 रुपये 310 रुपये