टिहरी में टमाटर के दाम सौ के पार, रसोई का स्वाद बिगड़ा

श्रीनगर गढ़वाल।  इन दिनों गृहणियां हर सब्जी व दाल के स्वाद को बेहतर बनाने को टमाटर का तड़का नहीं लगा पा रही हैं। टमाटर के तेज भाव ने गृहणियों के रसोई के जायके को बिगाड़ने काम किया हुआ है। टिहरी में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रतिकिलो के बीच बिक रहा है। बीते पंद्रह दिनों में टमाटर के भाव में निरंतर हो रही तेजी ने घर की रसोई के स्वाद के साथ ही रसोई के बजट को भी बिगाड़ने का काम किया है। इन दिनों टिहरी में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रतिकिलो के बीच बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आगामी पंद्रह दिसंबर तक टमाटर के दामों में तेजी ऐसे ही रहने की उम्मीद है। सब्जी विक्रेता मुकेश पंवार, धनपाल पंवार, किशोरी लाल आदि का कहना है कि बीते पंद्रह दिनों से टमाटर के दाम लगातार तेजी पकड़े हुये हैं। जिससे लोग टमाटर की खरीदारी सोच-समझ कर कर हैं। पंद्रह दिनों पहले टमाटर जहां 80 रूपये किलो बिक रहा था, बीच में टमाटर के दाम लगभग एक सप्ताह तक 120 रूपये किलो तक रहा। इन दिनों टमाटर भले ही 100 रुपये किलो बिक रहा है, लेकिन फ्रेश आये टमाटर के दाम 120 लिये जा रहा हैं। जिससे टिहरी के बाजार में टमाटर 100 से 120 रुपये के बीच बिक रहा है। गृहणियों में ई ब्लाक निवासी सुनीता, रेखा, मीना व स्वाति का कहना है कि टमाटर के दामों में तेजी ने रसाई को बजट व स्वाद बिगाड़ने का काम किया है। सब्जी विक्रेता भी टमाटर के दामों में तेजी के कारणों को लेकर असंमजस में हैं।