बारिश के चलते 11 ग्रामीण सडक़ मार्ग बंद

नई टिहरी। जनपद में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में जनपद में औसतन 10.33 एमएम बारिश हुई है। बारिश के चलते 11 ग्रामीण सडक़ मार्ग बंद हैं। जबकि सभी राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे सुचारु हैं। ग्रामीण सडक़ों के बंद होने से ग्रामीण आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भले ही विभाग जल्द ही सडक़ों को खोलने का दावा कर रहे हैं। जनपद के आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार ग्रामीण सडक़ों में गहड़-पल्यापटाला सडक़ मार्ग 18 जून से बंद है। सुपाणा-धारी मोटर मार्ग 21 जून से बंद है। विनयखाल गेंवली मोटर मार्ग 10 जुलाई से बंद है। थाना-कांडा की बेली मोटर मार्ग 13 जुलाई से बंद है। घेना-सतेंगल ग्रामीण मार्ग 13 जुलाई से बंद है। मरोड़ा-बनाली मोटर मार्ग 13 जुलाई से बंद है। बादशाहीथौल-सौंदकोटी मोटर मार्ग 13 जुलाई से बंद है। आरकेके-घेना, विकोल-भंडार्की, खैराट-भुटगांव, कांदला बैंड-कटखेत ग्रामीण सडक़ मार्ग भी 13 जुलाई से बंद हैं।

 


Exit mobile version