9वें दिन भी जारी रहा सफाई कर्मियों का आंदोलन

नई टिहरी। सफाई कर्मियों का 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन नवें दिन भी जारी रहा। जिसके चलते नगर में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रही। पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने सफाई कर्मियों की मांगों का जायज बताते हुये उनका समर्थन करते हुये कहा कि हर संभव मदद की जायेगी। सफाई कर्मियों ने 12 सूत्रीय मांगों में सभी विभागों में ठेका प्रथा समाप्त करना, 12 जून-2015 के शासनादेश में संशोधन करना, सफाई कर्मियों की पदोन्नति कनिष्ठ सहायक, चालक व सफाई निरीक्षक के पद पर करना, मृतक आश्रितों को नौकरी देना, जीवन बीमा करवाना, राज्य कर्मचारियों की भांति धुलाई व टूल भत्ता देना, आवासों का मालिकाना हक देना, भूमिहीन सफाईकर्मियों को निवास व जाति प्रमाण पत्र देना आदि मांगों को लेकर अपना आंदोलन जारी रखा। इस मौके पर सफाई कर्मचारी समर्थन, लवली, नंदू बाल्मीकि, सुनील डब्बू, राजेंद्र, अनिल, राकेश, मनीषा, उषा, रूपा, सुनीता सहित दर्जनों मौजूद रहे। एससी-एसटी फेडरेशन के जिला महासचिव भीम लाल मेहरा, रमेश लाल, ओम प्रकाश शाह, हरीश कुमार, बिहारी लाल शा आदि ने बेमियादी चल रही हड़ताल को अपना पूर्ण धरना स्थल पर आकर दिया।