थ्रेड्स एप को लेकर ट्विटर-मेटा आमने-सामने, मस्क ने जुकरबर्ग को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

नई दिल्ली। मेटा ने बीते दिनों ट्विटर के कंपटीटर थ्रेड्स ऐप को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के महज दो घंटे के भीतर 20 लाख से अधिक लोगों ने इसे साइन-अप किया। सेलेब्रिटी, पॉलिटिशियन से लेकर आम लोग भी इसका प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच अब थ्रेड्स एप और उसके प्रतिद्वंद्वी ट्विटर में विवाद शुरू हो गया है।
थ्रेड्स ऐप लॉन्च होने के 24 घंटे में ही एलन मस्क ने मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। ट्विटर पर एलन मस्क का एक ट्विट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को चीटर भी बताया है। मस्क ने कहा कि प्रतिस्पर्धा ठीक, लेकिन धोखाधड़ी नहीं।
सूत्रों के अनुसार ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भेजे लेटर का हवाला देते हुए बताया कि ट्विटर ने थ्रेड्स ऐप पर मेटा प्लेटफॉर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा पर कॉपीकैट ऐप बनाने के लिए पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को हायर करके ट्विटर के ट्रेड सीक्रेट और अन्य इंटलेक्चरल प्रोपॉटी का गैरकानूनी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।