ठेला-फड़ संचालक पुलिस की कार्रवाई पर बिफरे

हल्द्वानी(आरएनएस)। नगर निगम और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर ठेला और फड़ संचालकों में रोष है। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नगर निगम में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि उनका शोषण बंद न किया तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। युवा नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में नगर निगम दफ्तर में जोरदार नारेबाजी करते हुए ठेला-फड़ संचालकों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन ठेले फड़ वालों पर अपराधी की तरह व्यवहार कर रहे हैं। आरोप लगाया कि 20 घंटे तक कोतवाली में बीते दिनों उन्हें बिठाया गया। चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबों का शोषण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। ठेला फड़ वेंडर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री ठेले वालों को ब्याज मुक्त लोन दे रहे हैं, दूसरी तरफ प्रशासन उनके साथ बदसलूकी कर रहा है। कहा कि शोषण बंद न किया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। यहां प्रीति आर्य, पार्षद रोहित कुमार, सूरज श्रीवास्तव, मुकेश पांडे, सोनू पाठक, हरीश पाठक, लेखराज कश्यप, राहुल श्रीवास्तव, सूरज कश्यप, रविंद्र कुमार, विशाल सक्सेना, दौलत सिंह सैनी, लालाराम, दिलीप कुमार, गोविंद जोशी, दुर्गा प्रसाद, देवेंद्र सिंह, नीरज सागर रहे।