ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
चमोली(आरएनएस)। पिंडर वेली कांट्रेक्टर एसोसिएशन थराली ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपजिला अधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में राज्य सरकार के सभी निर्माण संस्थाओं को एक राज्य, एक विधान, एक रेट एक नियम के अनुसार करने, दस करोड़ तक के कार्य उत्तराखंड के स्थाई व मूल लोगों से ही कराने, निविदा मे निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता करने एवं पांच करोड़ तक की निविदाओ को सिंगल विड सिस्टम के माध्यम से करने, फेज प्रथम एवं द्वितीय निविदाओ को संयुक्त रूप से करने आदि मांगे पूरा करने की मांग की गई है। ज्ञापन भेजने वालों में संगठन के अध्यक्ष दिनेश रावत, यशपाल सिंह नेगी, हरेंद्र गड़िया, दर्शन नेगी, सुजान सिंह भंडारी, प्रेम शंकर रावत, गोपाल सिंह दानु, राकेश भारद्वाज,दलबीर सिंह रावत,नैन सिंह खत्री,गजेंद्र रावत खिलाफ सिंह बिष्ट, मनोज चंदोला,गब्बर सिंह बिष्ट, विनोद चंदोला, उमेश पुरोहित, राकेश जोशी,हरिशचंद्र, कुंदन सिंह परिहार,दिनेश खत्री, मनोहर सिंह,केडी कुनियाल, लखन रावत,कुंदन सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।