ठेकेदार संघों ने इंजीनियरों को लेकर जताया रोष
नई टिहरी(आरएनएस)। लोनिवि के ठेकेदार संघों की संयुक्त बैठक में प्रांतीय खंड लोनिवि के इंजीनियरों की कार्यप्रणाली पर रोष जाहिर किया गया। शनिवार को लोक निर्माण विभाग ठेकेदार संघ, भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसियेशन और ठेकेदार एसोसियेशन नई टिहरी की संयुक्त बैठक जिला मुख्यालय पर रोशन सिंह चौहान एवं किशोर सिंह मंद्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय खंड लोनिवि की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जाहिर करते हुए कई प्रस्ताव पारित कर प्रस्ताव की प्रति ईई प्रांतीय खंड लोनिवि योगेश कुमार को भी प्रेषित की। रोष जाहिर करते हुए कहा गया कि निर्माण कामों की निविदा प्रमुख प्रसारित समाचार पत्रों में प्रकाशित न कर ऐसे समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही है जिनका प्रसार जनपद में शून्य है। इसलिए मांग है कि लद्यु व दीर्घ स्तर के मूल्य की निविदायें प्रमुख दैनिक समाचारों में ही प्रकाशित की जायं।
उधर, ठेकेदारों की शिकायतों को लेकर प्रांतीय खंड लोनिवि के ईई योगेश कुमार का कहना है कि ठेकेदारों की शिकायतों के प्रस्ताव मिले हैं। जिस पर विचार किया जायेगा। ठेकेदा संघों से बातचीत कर उनकी शिकायतों का समाधान किया जायेगा।