विस्थापन की मांग को लेकर भल्डगांव के ग्रामीण धरना दिया

नई टिहरी। टिहरी बांध की झील से उत्तरकाशी जिले के भल्डगांव में भूधसाव होने के कारण ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर डीएम दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया, लेकिन दोपहर बाद प्रभारी पुनर्वास अधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया। गुरुवार को उत्तराकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ कस्बे से सटे भल्डगांव के ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर डीएम दफ्तर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गए। ग्रामीण कमल लाल ने बताया कि टिहरी बांध झील के जलस्तर का लगतार हो रहा उतार चढ़वा होने के कारण उनके गांवों में भूधसाव हो रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों के आवासीय भवनों में दरारें पड़ गई है। कहा कि इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से कई बार जिलाधिकारी, पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी के अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन उनकी मांग को हर समय अनुसुना कर दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों को मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया टिहरी बांध की झील का एरिया उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ कस्बे तक फैला है, भूधसाव के कारण ग्रामीणों को कभी भी जानमाल की हानि हो सकती है। दोपहर दो बजे बाद प्रभारी पुनर्वास अधिकारी अपूर्वा सिंह धरने स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ वार्ता की। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना स्थगित कर कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होती है, वह दोबारा आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। धरने पर बैठने वालों में बसंतू लाल, जगदीश प्रसाद, सुंदर मणी, हर्षमणी, बणूलाल, सब्बल लाल, सुंदरलाल, प्रदीप लाल, शांत लाल, मंगल लाल, जयप्रकाश सहित कई ग्रामीण शामिल थे।


Exit mobile version