18/08/2022
ठेकेदार संघ करेगा 20 अगस्त को लोनिवि कीर्तिनगर में तालाबंदी

श्रीनगर गढ़वाल। ठेकेदार संघ कीर्तिनगर की ओर से रॉयल्टी व जीएसटी में बढोतरी के विरोध में 20 अगस्त से लोनिवि कीर्तिनगर कार्यालय परिसर में तालाबंदी की जाएगी। गुरुवार को आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान हुई बैठक में ठेकेदारों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। कहा रॉयल्टी व जीएसटी में बढोतरी का निर्णय सरकार का काला कानून जैसा है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष चिंरजी पुंडीर, बेताल सिंह पंवार, नवीन डंगवाल, वामदेव बलोनी, वियज पाल सिंह, कलम सिंह, मानवेंद्र सिंह पंवार, देवेंद्र प्रसाद, सुखदेव सिंह भंडारी, भीम सिंह कलूड़ा, जवाहर सिंह पंवार, गंभीर सिंह जयाड़ा आदि मौजूद रहे।