ठेकेदार पर काम पूरा न करने व रुपये हड़पने का आरोप

हल्द्वानी। तल्ली बमौरी के व्यक्ति ने इंटीरियर व फिनिशिंग करने वाले ठेकेदार पर काम समय पर नहीं करने और रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित तल्ली बमौरी निवासी विपिन चंद्र पंतोला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि काशीपुर के ठेकेदार अर्जुन शर्मा को मकान का इंटीरियर व फिनिशिंग काम का ठेका दिया था। लेकिन ठेकेदार ने काम समय पर नहीं किया और करीब करीब साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए। मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि आरोपी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version