कोसी मोटर मार्ग में बने गड्ढों को भरने का काम शुरू

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कोसी मोटर मार्ग में बने गड्ढों को विभाग ने भरने का काम शुरू कर दिया है। विभाग ने सडक़ पर बने गड्ढों को मिट्टी व पत्थरों से पाट रहा है। रविवार को भी कार्यदायी संस्था के मजदूरों ने स्यालीधार से आरटीओ कार्यालय तक सडक़ो में बने गड्ढों को पाटा। हालांकि मिट्टी भरने से वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल अल्मोड़ा कोसी मोटर मार्ग रखरखाव के अभाव में जगह-जगह से उधड़ चुका है। मार्ग पर बने गड्ढे हादसे का कारण बन रहे हैं। मोटर मार्ग पर के कारण वाहन हिचकोले खाने को मजबूर हैं। कई वाहन सवार गड्ढों के चलते चोटिल हो गए है। पर अब विभाग गड्ढों में मिट्टी व पत्थर भरकर खानापूर्ति करने में लग गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मोटर मार्ग में डामरीकरण के लिए प्रक्रिया पूरी कल ली गई है। इन दिनों मोटर मार्ग में बने बढ़े बढ़े गड्ढों को पाटा जा रहा है। जल्द ही डामरीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।