01/08/2020
कहासुनी पर युवती ने किया महिला के सिर पर दरांती से वार



रुडकी। कहासुनी होने पर खेत में काम कर रही एक युवती ने महिला के सिर पर दरांती से वार कर दिया। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए रुडक़ी अस्पताल भेजा है।गोपालपुर निवासी एक युवती तथा एक महिला खेतों में काम कर रही थी। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद युवती ने महिला के सिर में दरांती से प्रहार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने महिला के परिजनों को सूचना दी। वह उसे लेकर पहले मंगलौर अस्पताल गए लेकिन वहां पर अस्पताल बंद पाए जाने पर वह सीधे कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने घायल महिला को रुडक़ी अस्पताल भेज दिया। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।