पालिका ने कराया कीटनाशकों का छिडक़ाव
रुडकी। क्षेत्र में कोरोना के साथ-साथ डेंगू तथा मलेरिया जैसी बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। इससे और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग ने जहां इस ओर व्यापक तैयारी की है। वहीं नगर पालिका द्वारा नगर में कीटनाशकों का छिडक़ाव कराया जा रहा है तथा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है। कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू तथा मलेरिया जैसी घातक बीमारियों ने भी अपने पांव फैलाना शुरू कर दिए हैं। कई लोग बाहर तथा अन्य प्रकार के वायरल से पीडि़त हैं जो कि विभिन्न चिकित्सकों के माध्यम से उपचार ले रहे हैं। नगर पालिका द्वारा हालात को देखते हुए समूचे नगर में कीटनाशकों का छिडक़ाव कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की जांच के साथ-साथ अस्पताल में मलेरिया आदि की जांच की व्यवस्था है तथा यहां पर मरीजों को उपचार भी दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से बुखार आदि की शिकायत है तो वह सीधे अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच करा सकता है ताकि उसे उचित उपचार मिल सके।