टीएचडीसी में नौकरी का झांसा देकर 1.10 लाख ठगे

देहरादून(आरएनएस)।  टीएचडीसी में नौकरी का झांसा देकर एक युवक से 1.10 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी न तो नौकरी लगवा पाया और न ही रकम वापस कर रहा है। उसके खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि माता मंदिर रोड, अजबपुर कलां निवासी गोपाल दत्त ने तहरीर दी। उन्होंने कहा कि एक शादी समारोह में उन्हें विरेंद्र पिमोली निवासी वांण देवाल, थराली जिला चमोली मिला। उसने बड़ी बड़ी बातें करके पीड़ित और उनके परिवार के लोगों को प्रभावित किया। पीड़ित के बेटे को टीएचडीसी में नौकरी दिलाने का ऑफर दिया। कहा कि इसके लिए कुछ खर्च करना होगा। पीड़ित का बेटा बेरोजगार था। वह झांसे में आ गए। आरोप है कि उसने 1.10 लाख रुपये लेकर व्हाट्सएप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिया। पीड़ित को टीएचडीसी में पता करने पर नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी हुई। उन्होंने आरोपी से रकम वापस मांगी। आरोपी इससे भी इंकार करने लगा। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version