थत्यूड़ में वाहन खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौत

नई टिहरी। भवान उत्तरकाशी सड़क मार्ग पर मोरियाणा टॉप के पास एक पिकअप वाहन अनियत्रिंत होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक मौके पर फरार हो गया। थत्यूड़ थाना के उप निरीक्षक राहुल थापा ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि भवान उत्तरकाशी सड़क मार्ग पर एक पिकअप वाहन के मोरियाणा टॉप के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन में सवार बुद्धिलाल (38) निवासी ग्राम नौघर थत्यूड़ घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मद्द से घायल बुद्धिलाल को खाई निकालकर सीएचसी थत्यूड़ पहुंचाया, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। वाहन चालक सतीश पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम भैम थत्यूड़ दुर्घटना के बाद से फरार चल रहा है, पुलिस वाहन चालक के तलाश में जुटी है।