थत्यूड़ पुलिस ने 76 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला

नई टिहरी(आरएनएस)।  थत्यूड़ थाना पुलिस ने सोमवार को यातायात व्यवस्था को बेहतर करने और नियमों का पालन कर कानून व्यवस्था के पालन के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस दौरान विभिन्न ऐक्ट में चालान की कार्रवाई की गई। बताया कि मोटर वाहन अधिनियम में कुल 150 चालान कर 76 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं पुलिस ऐक्ट में 50 चालान कर 12 हजार 750 रुपये का संयोजन शुल्क लिया गया। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान के लिए कोटपा अधिनियम के तहत 25 लोगों का चालान कर 740 रुपये का जुर्माना लगाया। थाना क्षेत्र में एसएचओ विनोद ने 91 चालान कर 40 हजार 500 रुपये, एसआई अनिल भट्ट ने 32 चालान कर 11 हजार 200 रुपये, एसआई बलवीर सिंह ने 89 चालान कर 33 हजार 40 रुपये, एएसआई गुमान सिंह तोमर ने कुल चालान कर 13 चालान कर 5 हजार 350 रुपये का जुर्माना वसूला। कुल 225 चालान कर पुलिस ने 90 हजार 90 रुपये का संयोजन शुल्क वसूल कर राजकोष में जमा कराया। उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने, शराब और मोबाइल का प्रयोग न करने और दोपहिया वाहनों में हेलमेट पहनने की अपील की।