थराली में जंगल की आग से मकान- गोशाला राख, मवेशी जले

चमोली। थराली के टुंडरी गांव में जंगल की आगे से एक आवासीय भवन और एक गोशाला जलकर राख हो गया। जबकि गोशाला के अंदर मवेशी जलकर मर गए। इससे स्थानीय लोगों में दहशत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज थराली में टुंडरी गांव के जंगलों में पिछले गुरुवार को अचानक की आग धधक गई। हवा के कारण आग फैलती गई और कुछ देर में गांव तक पहुंच गई। आग से पृथ्वी सिंह पुत्र सुजान सिंह का आवासीय भवन आग की चपेट में आ गया। इससे सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही गोशाला जलकर राख हो गई। इसमें एक मवेशी भी जलकर मर गया। जबकि पास ही दीपा देवी की गोशाला भी जलकर राख हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने आग पर बामुश्किल काबू पाया। पीड़ित पृथ्वी सिंह ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवाठा को पत्र के माध्यम से घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा गया है कि जंगल की आग के कारण उनका आवासीय भवन और एक मवेशी जलकर राख हो गए हैं, तथा पास ही एक अन्य दीपा देवी की गोशाला जलकर राख हो गई है। चेपड़ो के क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र रावत एवं प्रधान दीपा देवी ने पीड़ित को त्वरित सहायता एवं जांच कर मुआवजे की मांग की है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!