थराली में वाहन चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

चमोली। रतगांव के ग्रामीणों ने पिछले लंबे समय से वाहनों से की जा रही छेड़छाड़, घरों एवं दुकानों में की जा रही चोरी के आरोप में देर रात एक संदिग्ध को पकड़ कर राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार लंबे समय से रतगांव और आसपास के गांवों में वाहनों को नुकसान पहुंचाने, गांव के घरों एवं दुकानों में चोरी करने के मामले में पूरे गांव के लोग परेशान चल रहे थे। इस तरह की घटना से परेशान ग्रामीणों ने रात में चौकीदारी करनी शुरू कर दी। शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे विनोद सिंह पुत्र राम सिंह फर्स्वाण की बुलोरों पर छेड़खानी करते हुए ग्रामीणों ने गांव के ही बृजेन्द्र सिंह (अंकू) को रंगे हाथ पकड़ लिया। जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, उपप्रधान दयाल सिंह, क्षेपंस दिलीप सिंह, सरपंच हरीराम, मनोज सिंह, बृजमोहन आर्या आदि युवक को तहसील कार्यालय थराली ले आये। जहां एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार प्रदीप नेगी को दिया। जिस पर आवश्यक कार्यवाही कर तहसीलदार ने पटवारी सोल डुग्री को मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान महिपाल सिंह ने बताया कि रात को गाड़ी को ले जाने वाले युवक को पकड़ने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा रात्रि को ही राजस्व पुलिस एवं रेगुलर पुलिस को दी गई थी।