थाने के पास छात्रा से मोबाइल फोन झपटा

हरिद्वार(आरएनएस)।  कोचिंग इंस्टीट‌्यूट के लिए जा रही छात्रा के हाथ से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। छात्रा की शिकायत पर कनखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा चांदनी पुत्री भीमसेन निवासी गांव जमालपुर कलां बुधवार शाम को रोज की तरह कोचिंग इंस्टीट्यूट जा रही थी। कनखल थाने के पास पहुंचते ही काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक ने उसे रोक लिया, जिसके बाद डरा धमकाकर हाथ से मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। नगर कोतवाली क्षेत्र में साथी निवासी ब्रह्मपुरी के हाथ से भी वाल्मीकि चौक के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन झपट लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!