15/01/2023
थल सेना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को थल सेना दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी कैडेटों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सार्जेंट हिमांशु रावत ने थल सेना दिवस पर प्रकाश डाला। कैडेट सुरजीत और कैडेट प्रतीक्षा ने थल सेना दिवस पर अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी। ले. डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने सभी कैडेटों को सेना में जाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश की महत्वपूर्ण सीमाओं पर तैनात सैनिकों की वजह से ही हम सभी सुख की जिंदगी जी रहे हैं, साथ ही इस दिन हमारे देश और लोगों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले सैनिकों के बलिदान को भी याद किया जाता है।