परिवहन विभाग ने पौड़ी-देहलचोरी मोटर मार्ग हुए हादसे की जांच शुरू की

पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर रविवार को हुए बस हादसे की जांच परिवहन विभाग ने शुरू कर दी। इस बस में कुल 28 लोग सवार थे जिसमें छह लोगों की इस हादसे में जान चली गई थी। रविवार को पौड़ी से चली जीएमओयूलि. की यह बस कुठार मोड़ पर हादसे का शिकार हो गई थी। डीएम के आदेश पर परिवहन विभाग के अफसरों ने बस हादसे की जांच शुरू कर दी। पौड़ी के आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि टीम ने मौके पर जाकर हादसे जुड़े सभी पहलुओं की जांच की है। अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि जिस जगह पर बस खाई में गिरी वहां सड़क पर कोई क्रैश बैरियर नहीं था। इसके अलावा अभी तक जांच में यह भी सामने आया है कि चालक के बस पर नियंत्रण खो देने की वजह से बस खाई में जा गिरी। आरटीओ के मुताबिक हादसे के अन्य पहलुओं की भी जांच टीम कर रही है। फिलहाल बस के सभी दस्तावेज वैध पाए गए है और बस 30 सीटर में पास थी। हादसे की वजह ओवरलोडिंग भी नहीं पाई गई। आरटीओ ने बताया कि हादसे की पूरी जांच कर रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसे जल्द ही डीएम को सौंपा जाएगा।