थल में आंदोलन के तहत केएमवीएन कर्मियों ने रोपे पौधे
पिथौरागढ़(आरएनएस)। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर पौधरोपण आंदोलन के 213वें दिन भी पौधे लगाए गये। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि नियमितीकरण नियमावली 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर पौधे के साथ ज्ञापन कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके तहत तहसीलदार बेरीनाग को पौधा देकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश भट्ट, पर्यटक आवास चौकोड़ी के प्रबंधक दीपक पंत, दीप पपनई, नरेंद्र थापा शामिल रहे। इधर दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में निगम कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम में पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक, गैस सर्विस बेरीनाग के प्रबंधक भास्कर पन्त, किशन राम, दीपक पपनई, हरीश राम, कपूर सिंह, विमला देवी, प्रकाश राम, भगवान राम, दीवान राम, लाल सिंह, चंद्रप्रकाश पंत, धन सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।