ठगों ने खाते से 1.25 लाख निकाले

रुड़की। ठगों ने परिचित बताकर एक व्यक्ति के खाते से 1.25 लाख रुपये निकाल दिए। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जादूगर रोड सिविल लाइंस निवासी ओमकार के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने परिचित की तरह बात की। व्यक्ति ने एक महिला का नाम बताते हुए कहा कि वह उसका पति बोल रहा है। जब ओमकार पहचान न होने की बात कही तो व्यक्ति ने जोर दिया कि वह उनका परिचित ही बोल रहा है। पीड़ित ने बताया कि जिस महिला का नाम लिया गया उनकी परिचित एक डॉक्टर भी इसी नाम की है। ठग ने कहा कि उसका ऑनलाइन खाता नहीं चल रहा है। वह उनके खाते में 50 हजार रुपये डलवा रहा है। इसके लिए क्यूआर कोड आदि मांगा। उसकी बातों में आकर जैसे ही उन्होंने जानकारी साझा की तो अलग-अलग बार में सवा लाख रुपये निकल गए। शिकायत साइबर सेल और सिविल लाइंस कोतवाली में की गई है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इससे पहले भी ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं।


Exit mobile version