
ऋषिकेश। साल 2022 में पांच अक्तूबर को कुनाऊं गांव में अमेरिकी नागरिकों से ठगी के लिए इंटरनेशनल कॉल सेंटर का संचालन करने वाले तीन आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यूपी में आरोपियों के घरों और संभावित ठिकानों पर दबिश के बावजूद पुलिस खाली हाथ है। लिहाजा, अब अदालत के आदेश पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करेगी। दरअसल, कुनाऊं गांव में गौरव, वसीम और गुलाम किराए का मकान लेकर गुपचुप तरीके से अमेरिका के नागरिकों से ठगी के लिए कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपियों ने सेंटर में असम की एक युवती और युवक को जबरन बंधक भी बनाया था। पुलिस ने सेंटर पर छापा मारकर इंटरनेशनल कॉल से संबंधित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए थे। हालांकि, आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में पांच अक्तूबर 2022 के इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले उनके यूपी स्थित आगरा में घरों पर दबिश दी। बावजूद, आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। संभावित ठिकानों पर भी पकड़ में नहीं आने पर अब पुलिस ने कोर्ट से कुर्की के आदेश कराए हैं। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि तय वक्त के लिए कुर्की का नोटिस आरोपियों के घरों पर चस्पा किया जाएगा। गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पुलिस ने उनके घरों से सामान को कुड़की कर लेगी।