महाठग सुकेश से हर महीने डेढ़ करोड़ रिश्वत लेते थे पुलिस कर्मचारी, रोहिणी जेल के 82 अफसरों पर एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली (आरएनएस)। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में एक बड़ी जानकारी हासिल हुई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का सुकेश मामले में जुड़े होना हैरानीजनक है। इन सभी अफसरों और कर्मचारियों पर सुकेश चंद्र शेखर से करीब 1.5 करोड़ रुपये प्रतिमाह रिश्वत लेने का आरोप है। सुकेश अलग से बैरक उपलब्ध करवाने और जेल में मोबाइल फोन यूज करने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के नाम पर ये रकम अफसरों को देता था।
आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ रुपए की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके अलावा और भी कई मामलों में उसका नाम सामने आया है। सुकेश ने जेल से ही गृह मंत्रालय का अफसर बनकर ठगी की थी। फिलहाल इस मामले की अब दिल्ली पुलिस पूरी गहनता से जांच करेगी। आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर इस समय पुलिस की गिरफ्त में है और तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद है।

error: Share this page as it is...!!!!