टेस्टिंग के चलते गुल रही बिजली

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के विद्युत वितरण खंड उत्तर डिवीजन के तहत सहस्त्रधारा रोड बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच शटडाउन रहा। पूर्व घोषित शेड्यूल के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में उत्तर डिवीजन के तहत मसूरी के विभिन्न इलाको में भी शटडाउन रहेगा। शुक्रवार को सहस्त्रधारा रोड बिजलीघर के केवल विहार, केवल कला, मधुर विहार, प्रगति विहार, सुमनपुरी, ऋषिनगर, कानन कुंज, नालापानी चौक, रक्षा विहार, आदर्श विहार, विकासलोक, आजादनगर आदि क्षेत्रों में शटडाउन का असर रहा। एसई शहरी क्षेत्र राहुल जैन के मुताबिक बिजलीघरों में टेस्टिंग कार्य के चलते यह शटडाउन लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में 14 अक्तूबर को मसूरी के कुंज भवन बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र मॉल रोड, लाइब्रेरी चौक, स्प्रिंग रोड, हुसैनगंज, 15 को हैप्पी वैली बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र लाल बहादुर शास्त्री अकादमी, हैप्पी वैली, कंपनी गार्डन, कैम्पटी रोड, 16 को लंढौर बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र लंढौर बाजार, कुलड़ी बाजार, मॉल रोड, बुरांशखंडा, एआईआर, 18 अक्तूबर को क्यारकुली बिजलीघर से जुड़े इलाके क्रिंक्रेग, बार्लोगंज, झड़ीपानी, भट्टागांव में बिजली का शटडाउन रहेगा। लिहाजा सम्बंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति आंशिक व पूरी तरह से बाधित रह सकती है।

error: Share this page as it is...!!!!