08/06/2021
तेंदुवे के आतंक को देखते हुए सभासद और वन विभाग ने लगाई गश्त

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में तेंदुए के आतंक को देखते हुए आज लगातार पांचवें दिन वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम के वार्ता कर लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू ) एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लक्ष्मेश्वर वार्ड के पांडेखोला कर्नाटक खोला में गश्त अभियान चलाया गया। जिसके तहत पूरे क्षेत्र में गश्त की गई एवं पटाखे फोड़े गए। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुओं की धमक देखी जा रही है। तेंदुवे पकड़ने को वन विभाग द्वारा पिंजरे भी लगाए गए हैं पर फिलहाल कोई तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। गश्त अभियान में लक्ष्मेश्वर सभासद अमित साह (मोनू ), वन विभाग के वन दरोगा भुवन टम्टा, विक्की कुमार एवं स्थानीय नागरिक पूर्व फौजी नरेंद्र बिष्ट आदि रहे। क्षेत्र के नागरिकों द्वारा वन विभाग का आभार जताया गया।