तेज रफ्तार वाहन ने मारी एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर, 4 घायल

नैनीताल। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा वाहन ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। स्कूटी व बाइक सवार चोटिल हो गए। एक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि बाइक सवार पिता और पुत्री को निजी वाहन से भवाली ले जाया गया। मामला अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के रातीघाट क्षेत्र का है। इनोवा आरजे 14 टीबी 9795 का चालक महावीर दिल्ली से पिथौरागढ़ को रवाना हुआ। ग्रामीणों के अनुसार वाहन काफी तेज रफ्तार में था। रातीघाट के समीप इनोवा वाहन ने हल्द्वानी से बग्वालीपोखर को जा रहे स्कूटी सवार रमेश पांडे व उनकी पत्नी तथा अन्य स्कूटी में सवार कैलाश पांडे व उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। साथ ही एक अन्य बाईक सवार गौरव बिष्ट को भी चपेट में ले लिया। वही एक पिता और पुत्री को भी टक्कर लग मार दी एक के बाद एक वाहनों में टक्कर लगने से हाईवे पर हडक़ंप मच गया। वाहन चालक टक्कर मारने के बाद हल्द्वानी की ओर निकल गया। कुछ आगे लोगों ने रोक लिया। दुर्घटना में घायल पिता पुत्री को भवाली ले जाया गया जबकि बग्वालीपोखर निवासी कैलाश पांडे को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना से हाईवे पर जाम भी लग गया। चौकी पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया।

error: Share this page as it is...!!!!