टिहरी विधायक ने मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की मांग की

नई टिहरी(आरएनएस)। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रक्रिया में तेजी लाने और जल्द से जल्द शिलान्यास किए जाने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और टीएचडीसी के सीएमडी आर.के. विश्नोई से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है। विधायक उपाध्याय ने बताया कि 15 जुलाई 2024 को टीएचडीसी के सीएमडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि टीएचडीसी मेडिकल काउंसिल के मानकों के अनुसार मेडिकल कॉलेज बनाकर राज्य सरकार को सौंपेगा। मुख्यमंत्री ने इस पर सचिव स्वास्थ्य को जरूरी कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। हालांकि, एक वर्ष बीत जाने के बावजूद इस परियोजना में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है। टीएचडीसी ने अपने बजट में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कोई प्रावधान नहीं किया है, जिससे स्थानीय लोगों में निराशा है। प्रशासन द्वारा भागीरथीपुरम के पास इणियां क्षेत्र में 13 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजा गया, लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ सकी। हाल ही में विद्युत मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई है, जिससे उम्मीद बनी है। विधायक ने टिहरी की जनभावनाओं और बलिदान को सम्मान देने के लिए मेडिकल कॉलेज का शीघ्र शिलान्यास करने की मांग दोहराई।