टिहरी एसएसपी ने बदले पुलिस अधिकारियों के प्रभार

नई टिहरी(आरएनएस)। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर नई जिम्मेदारी सौंपी है। अब तक सीआईयू निरीक्षक की जिम्मेदारी देख रहे प्रदीप सिंह चौहान को मुनिकीरेती थाना का इंचार्ज बनाया गया है। एसएसपी अग्रवाल ने 19 निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर उन्हें नई तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए हैं। एसएसपी अग्रवाल ने एसआई विनोद शर्मा को कैंपटी थाना से हटाकर कुमाल्डा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। संजय मिश्रा को कैंपटी का थानाध्यक्ष, रामनरेश शर्मा को चौकी प्रभारी नैनबाग, प्रवीण कुमार को चौकी प्रभारी पीपलडाली, शांति प्रसाद चमोली को चौकी प्रभारी भागीरथीपुरम, धमेंद्र रौतेला को थानाध्यक्ष लंबगांव, महावीर रावत को थानाध्यक्ष थत्यूड़,अमित शर्मा को थानाध्यक्ष देवप्रयाग, नरेंद्र गहलावत को थानाध्यक्ष हिंडोलाखाल, धनराज बिष्ट को एसएसआई कोतवाली नई टिहरी, मनीष नेगी को चौकी प्रभारी गजा, राजेंद्र को थाना लंबगांव, आमिर खान चौकी प्रभारी आगराखाल, विनोद कुमार को थाना हिंडोलाखाल, शिवराम को थाना कैंपटी, ओमकांत भूषण को सीयूआई ढालवाला, कुलवंत जलाल को साइबर सेल ढालवाला और सतेंद्र नेगी को चौकी प्रभारी प्लास्डा बनाया गया है।