टिहरी सांसद को भेंट किया गोमुख का जल

ऋषिकेश। गंगा आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को नरेंद्रनगर स्थित राजमहल से हुआ। इसके तहत टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को गोमुख का जल भेंट किया गया। शनिवार को गंगा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोमुख संकल्प कलश यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में पहुंचे। यहां उन्होंने सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को गोमुख का जल भेंट कर गंगा आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हाल ही में गोमुख संकल्प कलश यात्रा के जरिए गोमुख का जल लाया गया था। इसे अब गंगा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत देश के सभी राजनेताओं और बड़ी-बड़ी हस्तियों तक पहुंचाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य गो, गंगा और पर्यावरण संरक्षण करना है। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि यह अभियान गंगा की स्वच्छता, अखंडता और भव्यता के साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए हो रहा है, जो सराहनीय है। मौके पर यात्रा के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, अशोक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, केशव पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version