Site icon RNS INDIA NEWS

राज्यपाल ने हाईटेक एनआईसीयू एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

ऋषिकेश। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट की एनआईसीयू की हाईटेक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में इस तरह के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एबुलेंस से नवजात बच्चों को समय पर इलाज मिल सकेगा। मंगलवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट (जनरल सेनि) गुरमीत सिंह और एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने एनआईसीयू की हाईटेक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने हिमालयन हॉस्पिटल के प्रयासों की सराहना करते हुए एंबुलेंस में मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। एनआईसीयू विभागाध्यक्ष डॉ. गिरीश गुप्ता ने राज्यपाल को एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना चुनौती है, ऐसे में हिमालयन हॉस्पिटल ने एक अच्छा कदम उठाया है। एनआईसीयू की यह हाईटेक एंबुलेंस मैदानी ही नहीं पहाड़ी क्षेत्र के लिए भी वरदान साबित होगी। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि यह हाईटेक एंबुलेंस शिशु मृत्यु दर को घटाने में मददगार साबित होगी। इस दौरान प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. अशोक देवराड़ी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version