टिहरी पुलिस ने आपरेशन कालनेमि के तहत 33 का किया चालान

नई टिहरी(आरएनएस)। टिहरी पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत मुनिकीरेती थाना क्षेत्र से फर्जी बाबाओं पर कार्यवाही करते हुए 33 लोगों का चालान किया। पुलिस ने जानकी पुल और शिवपुरी क्षेत्र में ढोंगी बाबाओं पर कार्यवाही की। बताया कि उक्त ढोंगी बाबा छद्म रूप में घाटों के किनारे और निकटवर्ती जंगल के आसपास घूमते हुए मिले। भविष्य में किसी घटना को अंजाम दिए जाने जाने की संभावना के चलते पुलिस ने क्षेत्र में घूमते हुए कुल 60 संदिग्ध लोगों का सत्यापन किया गया। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत सोमवार को मुनिकीरेती थाना पुलिस ने मोहित पुत्र रूपन सिंह, कैलाश पुत्र रघुवीर नंदन, लाल देवी पत्नी लाल भल्ला, राकेश शुक्ला पुत्र श्री गणपति शुक्ला, माया देवी पत्नी कन्हैया,अजीत पुत्र जम्मू लाल, सुरेंद्र पुत्र देशराम, सुमन देवी पत्नी राम गोस्वामी, धर्मवीर पुत्र राजेंद्र प्रसाद, सुधीर पुत्र राजकुमार, किशनपाल पुत्र सोमपाल,बंटी पुत्र सूरजपाल, बाबूराम पुत्र ओमप्रकाश, विनोद पुत्र रामभरोसे सभी निवासी शीशमझाड़ी, सतीश मित्तल पुत्र प्रेमचंद्र मित्तल, निशांत लाल पुत्र कंचन मेहता निवासी ऋषिकेश, मानस विश्वास पुत्र संतोष कुमार पश्चिम बंगाल, मोहम्मद शमशान पुत्र मोहम्मद आयु निवासी सुल्तानपुर, करन जोत सिंह पुत्र मलकीत सिंह, रविंद्र सिंह पुत्र गुरपाल सिंह, विक्रम पुत्र रामप्रसाद चारों निवासी नावा पटियाला, योगेन्द्र पुत्र यशपाल निवासी महेंदर गढ़ हरियाणा, मंजीत कुमार पुत्र रोशन लाल, कृष्ण गरेवाल दोनों भिवानी हरियाणा, शैलेंद्र पुत्र कृष्ण, सुनील पुत्र विनोद दोनों निवासी चरखी दादरी बडौ़दा, अवि चौधरी पुत्र विनोद चौधरी निवासी जलालाबाद यूपी, सर्वेश कुमार पुत्र बाबूराम पीलीभीत यूपी, सत्यनारायण पुत्र शंकर निवासी हैदराबाद, नरेंद्र कुमार पुत्र करण कुमार निवासी हरदोई, भविष्य पुत्र सुरेंद्र निवासी लक्ष्मणझूला पौड़ी, श्रवण पुत्र रामचंद्र निवासी बरेली शामिल हैं। पुलिस ने सभी 33 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।