वॉलीबाल में युवा मंडल रामपुर की टीम रही विजेता
नई टिहरी। नेहरू युवा केंद्र टिहरी के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वॉलीबाल प्रतियोगिता में रामपुर की टीम विजेता रही। नरेंद्रनगर ब्लाक के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खांकर में नेहरू युवा केंद्र की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें वॉलीबाल में युवा मंडल रामपुर विजेता और युवा मंडल बिडोन उप विजेता रहा। बालिका वर्ग कबड्डी में युवा मंडल टिपली ने पहला और युवा मंडल विडोन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में थान की नेहा ने पहला और विडोन की खुशबू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में खांकर के आयुष सजवाण ने पहला और सुनार कोट के आशीष भंडारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम खिलाड़ियों को ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी के द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं मददगार सिद्ध हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश बुटोला खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र को बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होती रहनी चाहिए। इस मौके पर महेश पालीवाल, उस्मान अहमद, मनोहर लाल उनियाल, सूर्यकांत तिवारी, प्रदीप कुमार, नरेश सकलानी, अंकित, कृष्ण कुमार बहुगुणा, सोनाली, विजय आदि स्वयंसेवी उपस्थित थे।