टिहरी में 50 हजार की चरस के साथ दो पकड़े

[smartslider3 slider='2']

नई टिहरी। टिहरी जिले के थाना थत्यूड़ पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 हजार से अधिक कीमत की 552 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की है। पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम धामी का प्रदेश को 2025 तक प्रदेश को नशे से मुक्त करने का अभियान है। जिसके तहत एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाइयां की जा रही हैं। जिसके तहत थाना थत्यूड़ पुलिस ने गहन निरीक्षण अभियान चलाते हुए डिग्री कालेज तिराहा थत्यूड़ रोड़ से देहरादून के थाना डोईवाला के भानियवाला निवासी सूरज पुत्र बसंत को 280 ग्राम अवैध चरस और नई टिहरी थाना के ग्राम बालमा निवासी रजत पुत्र मोहन लाल को 272 ग्राम चरस के साथ काले रंग की यामाहा बाईक के साथ पकड़ा है। दोनों से पकड़ी गई चरस की कीमत 50 हजार से अधिक है। आरोपियों के खिलाफ थत्यूड़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने में थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली, सुर्य प्रताप रमोला, मुकेश सिलोड़ी व नरेश तोमर की भूमिका अहम रही।

शेयर करें
Please Share this page as it is