टिहरी में शिक्षकों ने मांगी पुरानी पेंशन

नई टिहरी। पुरानी पेंशन से छूटे प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ की पुरानी पेंशन के बाबत एक आवश्यक बैठक बौराड़ी के निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ प्राथमिक शिक्षक संघ के विजेंद्र पंवार ने कहा कि छूटे शिक्षक, जो कि वैधानित तरीके से पुरानी पेंशन से आच्छादित थे, लेकिन शासन ने मात्र चंपावत व अल्मोड़ा जिले को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया है। जबकि विज्ञप्ति व परिणाम पूरे प्रदेश के शिक्षकों के लिए एक समान थे। लगभग तीन वर्षों से आंदोलित शिक्षकों के सरकार ने विकल्प मांगे थे। भिन्नता आने पर पुन: विकल्प मांगे गये। सभी शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग है कि सभी छूटे शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय। अन्यथा शिक्षक अहिंसात्मक आंदोलन को मजबूर होंगे। पूरे प्रदेश में 2600 शिक्षक पुरानी पेंशन के पात्र थे। जिनमें से जनपद टिहरी में 227 शिक्षक पुरानी पेंशन की पात्रता रखते हैं। लिहाजा पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए। बैठक में मनोहर चमोली, विनोद बडोनी, महावीर पंवार, उम्मेद नेगी, जयंती बहुगुणा, अजयवीर रमोला, प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद रहे।