टिहरी की एतिहासिक रामलीला के लिए हनुमान ध्वज स्थापित
देहरादून(आरएनएस)। टिहरी नगर देहरादून में शारदीय नवरात्रों में 03 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को यहां हनुमान ध्वजा स्थापित की गई। श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी टिहरी में 1952 से हर वर्ष रामलीला आयोजित होती थी। इसे बीते साल देहरादून में पुनर्जीवित किया गया है। रामलीला में चौपाई, कथा, संवाद, मंचन आदि सब टिहरी की 1952 से चली आ रही प्राचीन रामलीला के जैसा ही होंगे। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी से रामलीला के लिए अभ्यास भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 1952 से पुरानी टिहरी डूबने तक प्रत्येक वर्ष वहां रामलीला का आयोजन किया जाता था। 2023 में 21 वर्षों बाद देहरादून में इसे पुनर्जीवित किया गया था। उन्होंने बताया कि रामलीला का डिजिटल लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। मौके पर सचिव अमित पंत, गिरीश पैन्यूली, गिरीश पांडे, नरेश मुल्तानी, मनोज जोशी, शिवप्रसाद नौटियाल, राकेश पांडे, बिजेंद्र प्रसाद पंत, दिनेश मिश्रा, मंगानद नौटियाल आदि मौजूद थे।