टिहरी झील में जल्द होगा विंच पैरासेलिंग बोट का संचालन
नई टिहरी। टिहरी झील में जल्द ही दो विंच पैरासेलिंग बोट का संचालन होगा। इसके लिए दो लोगों को बोट क्रय करने की अनुमित प्रदान की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) कार्यालय ने टिहरी बांध जलाशय में दो विंच पैरासेलिंग बोट के संचालन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। विच पैरासेलिंग बोट के लिए प्राधिकरण कार्यालय ने 34 आवेदन विक्रय किये थे। जिसके सापेक्ष प्राधिकरण कार्यलय में 9 आवेदनकर्ताओं ने अपने आवेदन पत्र जमा करवाये। इन आवेदन पत्रों की जांच व स्कूटनी के उपरान्त साक्षात्कार को 8 आवेदकों का चयन किया गया। विंच पैरासेलिंग बोट के लिए चयनित आवेदनकर्ताओं का लाइसेन्स निर्गत समिति के सम्मुख साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के लिए 8 आवेदनकर्ताओं में से 1 आवेदनककर्ता अनुपस्थित रहा। साक्षात्कार में उपस्थित 8 आवेदकों में मोहन सिंह राणा एवं पिताम्बर दत्त नौटियाल को टिहरी बांध जलाशय में विंच पैरासेलिंग बोट क्रय कर संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही भविष्य में विभिन्न प्रकार के वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।