09/07/2023
10 अगस्त तक कक्षा 6 में प्रवेश के लिए करें आवेदन
नई टिहरी। जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर भरवाये जाने आरंभ किये जा चुके हैं। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य आदेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि आगामी 10 अगस्त, 2023 तक है। जनपद टिहरी के विद्यालयों में कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र-छात्रायें जिनकी जन्म तिथि 01.05.2012 से 31.07.2014 के मध्य हो आवेदन कर सकते हैं।