टिहरी डीएम ने किया रैन बसरे का स्थलीय निरीक्षण

नई टिहरी। डीएम डा. सौरभ गहरवार ने चंबा में श्री देव सुमन पालिका सभागार में स्थापित रैन बसरे का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने रैन बसेरे में सुविधाएं बढ़ाने की हिदायत देते हुए कहा कि ठंड में कोई भी जरूरतमंद बाहर न रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैन बसेरा में ठहरने वालों की जानकारी लेने के साथ ही पंजिका रजिस्टर चेक किया। रैन बसेरे में लगाए गए बेड, बिस्तर, शौचालय, बिजली और पानी सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। डीएम ने रैन बसेरे में की गई व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान ही डीएम ने पालिका कार्यलय कक्षों एवं स्टोर का निरीक्षण भी किया। एसडीएम टिहरी को स्टोर का सारा सामान दो दिन के अंदर हटवाकर वहां और बेड लगवाने के निर्देश के दिए। रैन बसेरे में अतिरिक्त गद्दे, तकिए और कंबल रखना के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतकाल में कोई भी व्यक्ति ठंड में परेशान न हो और खुले में न रहे। डीएम ने पालिका के अलाव जलाये जा रहे सार्वजनिक स्थलों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अपूर्वा सिंह, नगर परियोजना प्रबंधक शहरी विकास अरविन्द जोशी आदि मौजूद रहे।