नई टिहरी। टिहरी डैम पावर हाउस के अंदर काम करने वाले बसंत बहार रेस्टोरेंट कंपनी के सफाई कर्मियों का धरना चौथे दिन भी पीएनडीए के बाहर भागीरथीपूरम में जारी रहा। कांग्रेसियों ने धरने को समर्थन देते हुये सफाई कर्मियों की मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की।सफाई कर्मियों के धरने को समर्थन देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने कहा कि जिन सफाई मजदूरों को कोरोना काल में सरकार ने कोरोना वारियर्स कहकर सम्मान दिया,आज उनको न्यूनतम मानकों के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं, जो अत्यंत शर्मनाक है। अनुबंध के अनुसार पॉवर हाउस मे कार्यरत कर्मचारी को कार्यस्थल आने-जाने को वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जबकि 2018 तक यह सुविधा दी गई और अब बंद कर दी गई। जबकि सीआईएसएफ की निगरानी के चलते व्यक्तिगत वाहन से कोई अपने कार्यस्थल तक आ-जा नहीं सकता है। इन श्रमिकों को पावर हाउस के अंदर सुरक्षा उपकरण तक प्रदान नहीं किए गये हैं। जोखित में यह सफाई कर्मी काम कर रहे हैं। टनल एलाउंस से भी कर्मियों को वंचित रखा गया है। कहा कि कांग्रेस मजूदरों के हितों की लड़ाई में उनके साथ है। टीएचडीसी की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के लखवीर व नवीन सेमवाल सहित राहुल, योगेंद्र,सोबन लाल, मुन्ना, मुकेश, टीकाराम आदि शामिल रहे।