08/12/2023
टिहरी कोर्ट के बाबू का शव बैराज से बरामद

ऋषिकेश(आरएनएस)। बैराज जलाशय से एसडीआरएफ की टीम ने एक शख्स का शव बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि शव टिहरी न्यायालय में तैनात बाबू सुनील जोशी का है। परिजनों को सूचित कर एसडीआरएफ ने पुलिस के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। निरीक्षक कविंद्र सजवाण के मुताबिक शुक्रवार सुबह बैराज कर्मचारियों ने जलाशय में युवक का शव पड़े होने की जानकारी दी। फौरन टीम मौके पर पहुंची और जलाशय से शव को बाहर निकाला। बताया कि शव की पहचान ग्राम पंचुर, पौड़ी निवासी सुनील जोशी के रूप में हुई है। वह 13 नवंबर से लापता थे। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।