तीसरे दिन मिला शारदा नहर में डूबे किशोर का शव
रुद्रपुर। खटीमा में तीन दिन पूर्व लोहियाहेड शारदा नहर में डूबे किशोर का शव एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। शव घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर पानी में उतरता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अमाऊं गांव निवासी 16 वर्षीय विकास सिंह राणा पुत्र स्व.बलराम सिंह राणा तीन दिन पूर्व 4 सितंबर को अपने सात साथियों के साथ लोहियाहेड स्थित शारदा नहर में नहाने गया था। नहाते समय विकास नदी के तेज बहाव में डूब गया। परिजनों की सूचना पर झनकईया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने एनडीआरएफ व जल पुलिस की मदद से किशोर की तलाश शुरू की। मंगलवार को किशोर का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूरी पर नहर में उतरता मिला। शव को बाहर निकाला गया। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने विकास के रूप में की। पुलिस कर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया। जिसकी शिनाख्त डूबे हुए किशोर विकास सिंह राणा के रूप में की गई। उसका शव देख स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया।