12/10/2021
तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में दाखिले शुरू

देहरादून। एसजीआरआर पीजी कालेज में बुधवार से तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में दाखिले शुरू हो जाएंगे। मंगलवार को कालेज की ओर से इसका नोटिस जारी कर दिया गया। प्रिंसिपल बीए बौड़ाई के अनुसार जिन विद्यार्थियों के बीए-बीएससी दूसरे सेमेस्टर में जिन छात्रों के क्रेडिट 22 हैं वे दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा चौथे सेमेस्टर के जिन छात्रों के क्रेडिट 66 हैं वे पांचवें सेमेस्टर में दाखिला ले सकते हैं। वहीं एमए,एमएससी में 18 क्रेडिट पूरे कर चुके छात्र तीसरे सेमेस्टर में दाखिला ले सकते हैं। दशहरे तक सभी एडमिशन ले लें,उसके बाद कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।