तीर्थ स्थानों में पंचगव्य आचमन अनिवार्य करने की मांग
देहरादून। भैरव सेना ने सभी तीर्थ स्थानों में पंचगव्य आचमन अनिवार्य किए जाने को लेकर सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है। संगठन ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से अपना ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष गौतम बाली के नेतृत्व में भैरव सेना कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुये कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे व सभी तीर्थ क्षेत्रों में पंचगव्य आचमन अनिवार्य करने को लेकर ज्ञापन दिया। भैरव सेना केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा की अपने तीर्थ क्षेत्रों का शुद्धिकरण व अवैध धार्मिक घुसपैठ से बचाने के लिए संगठन इस मांग को लेकर जनचेतना अभियान चला रहा है। शासन तक बात पहुंचाने के लिए सात दिनी पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान यात्रा शुरू किया जा रहा है। संगठन का कहना है कि जैसे अन्य धर्मों के धर्म स्थलों में प्रवेश के लिए नियम हैं उसी तरह हिन्दू तीर्थ स्थानों में भी किया जाना चाहिए। मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य जितेंद्र सिंह नेगी, प्रखंड रायपुर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव जगदीश जोशी, गगन शर्मा, कमल चौहान, सुरेश चंद, सतीश कुमार, मनीष ओझा, राजपाल गुप्ता उपस्थित रहे।