तीर्थपुरोहितों के 52 गांवों में रोपे जाएंगे पौधे

नई टिहरी(आरएनएस)। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों के 52 गांवों में पांच हजार पौधों को लगाने की शुरुआत की। श्री बदरीश पंडा पंचायत व गो ग्रीन सोसायटी के संयुक्त अभियान की शुरुआत सोमवार को तीर्थनगरी के बाहबाजार से हुई। पंडा पंचायत ने विधायक का आभार जताते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। सोमवार को देवप्रयाग के बाहबाजार से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक पोरी ने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु, छाया, औषधी देते हैं। उत्तराखंड का खाद्यान्न झंगोरे-कोदे को यहां जी-20 प्रतिनिधियों को भी परोसा गया। प्रकृति की यह संपदा पर्यावरण बचाने से ही रह पायेगी। उन्होंने युवा अंकित ध्यानी द्वारा छह साल पहले शुरू किये गए पौधरोपण को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर निदेशक प्रो. पीबीवी सुब्रमण्यम ने कहा कि, देवभूमि में प्लास्टिक से पर्यावरण सबसे अधिक प्रदूषित हो रहा है। तीर्थपुरोहितों को तीर्थों में प्लास्टिक पर रोक लगाने को आगे आना होगा। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने पहाड़ों का पर्यावरण बचाने के लिए हर वर्ग का सहयोग जरूरी बताया। पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने तीर्थपुरोहितों के 52 गांवो में 5 हजार पौधे लगाने की शुरुआत करने पर विधायक पोरी का आभार जताया। इस मौके पर सुधाकर बाबुलकर, रजनीश मोतीवाल, प्रदीप भट्ट, अजय बंदोलिया, श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन अध्यक्ष श्रीकांत बडोला, सचिव गौरव पंचभैया, गो ग्रीन सोसाइटी प्रमुख अंकित ध्यानी, थाना प्रभारी बाह जगमोहन रमोला, प्रभारी थानाध्यक्ष देवप्रयाग नरेंद्र सहरावत, सीमा पोरी, शशि ध्यानी, लक्ष्मी नारायण,शुभांगी देवी, रेखा भट्ट, अनुसूया मिश्रा, माया पंचभैया, सूरज ध्यानी, राहुल कोटियाल, दौलत केमनी, सूरज ध्यानी आदि मौजूद रहे।