तीर्थपुरोहितों का धरना 18वें दिन भी रहा जारी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थपुरोहितों का धरना 18वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान तीर्थपुरोहितों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और शीघ्र बोर्ड को भंग करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो, केदारनाथ से लेकर केदारघाटी के गांवों में आंदोलन किया जाएगा।
रविवार को तीर्थपुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ मंदिर परिसर में धरना दिया। इस मौके पर वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती व आचार्य संजय तिवारी का कहना था कि सरकार को यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए। लेकिन केदारनाथ सहित चारधाम की प्राचीन यात्रा व्यवस्था को बदलने के लिए देवस्थानम बोर्ड गठित किया गया है, जो औचित्यहीन है। कहा कि चारधाम के तीर्थपुरोहित सदियों से यात्रा के संचालन में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा बोर्ड गठन कर उनके हक-हकूकों पर कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीर्थपुरोहितों की मांग की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर देवस्थानम बोर्ड को जल्द भंग नहीं किया गया तो, उग्र आंदोलन होगा। इस मौके पर चमन लाला शुक्ला, अंकुर शुक्ला, अरविंद पोस्ती, अनिल बगवाड़ी, प्रवीण तिवारी आदि थे।