तीर्थनगरी को साफ सुथरा रखने के लिए चलाया अभियान
ऋषिकेश। रविवार सुबह न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्ताओं ने शहर में सफाई अभियान चलाया। स्थानीय कोर्ट परिसर, तहसील चौक समेत कई स्थानों पर साफ सफाई की गई। गंदगी को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। इस दौरान आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। रविवार को हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देश पर ऋषिकेश न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता गण, न्यायिक कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजयलक्ष्मी विहान, अपर पारिवारिक जज ललिता सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवदीप रावते की अगुवाई में तहसील परिसर, गौरा देवी चौक, नटराज चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डा परिसर के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। स्वच्छता के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। लोगों ने कहा कि हाईकोर्ट शहर के बीचों बीच खड़े कूड़े के ढेर का संज्ञान लेकर इसे भी हटाने का आदेश करें। अभियान में सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, बार एसोसिएशन सचिव नरेश शर्मा, पूर्व सचिव राकेश सिंह मियां, जय सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता शीशराम कंसवाल, पूर्व महासचिव सुनील नवानी, लक्ष्मीप्रसाद सेमवाल, अतुल यादव, अजय ठाकुर, कृष्ण केशव शर्मा, प्रदीप वर्मा, मोहन पैन्यूली, देवेंद्र सेमवाल, राज कौशिक, पूर्व सचिव खुशहाल सिंह कलूड़ा, विजेंद्र कोठियाल,भूपेंद्र कुकरेती, शरद कुमार, आरती, बबीता, शैलेन्द्र सेमवाल, अभिषेक प्रभाकर, धर्मपाल, ज्योति, विक्रम, संजय, भूपेंद्र शर्मा, मनोज पंवार, सुनील पयाल, संजय उनियाल, स्वरूप सिंह खरोला, लाल सिंह मटेला, अशोक कुमार, रमन, संजय, सुजीत, रामअवतार, पवन शर्मा, विशालमणी चमोली, नवीन रतूड़ी, कमलेश कुमार, चंदन राणा, हरीश राणा, न्यायिक कर्मचारी नवीन रावत, मनीष,विज्लवाण, विशाल, सुंदर उनियाल आदि शामिल रहे।